अगर आप बहुत ज्यादा कमजोर है, दुबले पतले है तो आपको हमारा ये Article वजन कैसे बढ़ाएं , how to gain weight fast 2023 जरूर पढ़ना चाहिए इस article में हमने आपके सारे वजन बढ़ाने से जुड़े सवालों का जवाब दिया है और बताया है की आपकी उम्र के हिसाब से आपको कितना weight बढ़ाना चाहिए।
वजन बढ़ाने के लिए अगर कुछ सबसे ज्यादा जरूरी है वो है खान पान का सामंजस्य। ना ही आपको वजन बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा खा लेना है। और न ही बहुत कम । बल्कि आपको एक निश्चित समय में पौष्टिक आहार का सेवन करना है
इन खाने की वस्तुओं की आपको अपने दैनिक जीवन में मात्रा बढ़ानी होगी जोकि कुछ इस प्रकार है।
- आलू
- देशी घी
- किशमिश.
- अंडा
- केला
- बादाम
- Peanut butter
- पर्याप्त नींद
आलू –
रोज की भोजन शैली में आलू को जरूर शामिल करले। इसमें कार्बोहाइड्रेट्स और कॉम्प्लेक्स शुगर होता है जो weight gain करने में मदद करता है। बस ध्यान दे की ये ज्यादा तला-भुना ना हो।
देशी घी –
घी खाने से भी आपको वजन बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी क्योंकि इसमें कैलोरी और सैचुरेटेड फैट की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। इसे शक्कर के साथ मिला कर खाने से बहुत अच्छा परिणाम मिलता है।
किशमिश –
पूरे दिन में लगभग एक मुट्ठी किशमिश खाना काफी लाभकारी होगा इसके साथ अगर आप अंजीर को पानी में भिगो कर सेवन करते हो तो बहुत फायदेमंद होगा।
अंडा –
अंडे में फैट और कैलोरी काफी मात्रा में होती है। जोकि जल्दी वजन बढ़ाने में सहायक होती है।
बादाम –
4 से 5 बादाम रात में पानी में भिगो कर रखें अगले दिन उसे छील के पीस के दूध में घोल कर पिए। एक महीने में आप को अच्छा परिणाम दिखेगा।
केला –
केला शरीर में वजन बढ़ाने का सबसे अच्छा स्त्रोत है। इसे रोजाना एक महीने तक खाने से वजन बढ़ाने में बहुत लाभ मिलता है।
पीनट बटर –
पीनट बटर जोकि मूंगफली के मक्खन से बनता h इसका सेवन वजन को बढ़ाने में काफी सहायक है।
पर्याप्त नींद –
पर्याप्त नींद से हमारा मतलब है शरीर को आराम देना शरीर को कमसे कम 8 घंटे की नींद देना बहुत जरूरी है शरीर को जितना आराम मिलेगा उतना ही आपके द्वारा खाया गया खाना आपके शरीर को लगेगा।
उचित आहार –
सही आहार: एक पूर्ण और पोषणयुक्त आहार लें, जिसमें शाकाहारी तत्वों, प्रोटीन, सही मात्रा में फैट्स, कार्बोहाइड्रेट्स और विटामिनों की पर्याप्त मात्रा हो। आपके आहार में मसालेदार और प्रसन्नतापूर्वक बने भोजन को शामिल करें।
वजन ट्रेनिंग: वजन ट्रेनिंग करें, जैसे कि वेटलिफ्टिंग या शक्ति प्रशिक्षण, ताकि आपकी मांसपेशियों का विकास हो सके और वजन बढ़ सके।
नियमित भोजन: नियमित खाना खाएं और अपनी भोजन रेजिम को समय सारणी और आहार के लिए योजनाबद्ध रखें।
सही प्रकार के उपयोगी पदार्थ: अपने आहार में सही प्रकार के उपयोगी पदार्थों को शामिल करें, जैसे कि नट्स, ड्राई फ्रूट्स, तिल, अखरोट, तिली, मक्खन, दूध, चीज़, और फलों के मुरब्बे।प्रतिदिन
कैलोरी संभालें: अपने दिन के कैलोरी आवंटन को बढ़ाएं.
जल्दी मोटा होने के चक्कर में न करे ये गलती
कुछ लोग जल्दी मोटा होने के चक्कर में उल्टा सीधा खाने लग जाते हैं जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है । हमें ऐसा भोजन बिल्कुल भी नहीं करना है जिनको पचने में समय लगे हमको फास्ट फूड जंक फूड और बहुत ज्यादा ताला भुजा खाना अवॉइड करना चाहिए। खासतौर से हमें मैदे की बनी हुई वस्तुओं अवॉइड करनी चाहिए हमें अपनी डेली डाइट में जूस मैंगो शेक अनार का जूस यह सारी जूस एवं तरल पेय को शामिल करना चाहिए|
Conclusion-
इस आर्टिकल में, वजन कैसे बढ़ाएं , how to gain weight fast 2023 के बारे में कई महत्वपूर्ण तरीके और सुझाव पर चर्चा की है। यह स्पष्ट हो गया है कि वजन बढ़ाना एक स्वास्थ्यपूर्ण और समय लेने वाली प्रक्रिया हो सकती है। हालांकि, इसे संभव बनाने के लिए आपको अपने आहार, व्यायाम, और जीवनशैली में कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता होगी। यहां हमने कुछ महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकाले हैं:
- सही आहार लें: अपने आहार में पौष्टिक भोजनों, प्रोटीन, संतुलित कार्बोहाइड्रेट्स, और स्वस्थ तेलों को शामिल करें। इसके साथ ही, अपने भोजन की मात्रा को बढ़ाएं और अतिरिक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
- नियमित व्यायाम करें: अधिक मसल बढ़ाने के लिए, आपको मांसपेशियों को बढ़ाने के लिए साधारित व्यायाम, जैसे कि वजन उठाना, पंखुड़ी का व्यायाम, और स्वतंत्र वजन प्रशिक्षण करना चाहिए।
Ye bhi padhe- body banane ke perfect tarike
FAQ-
Q1- तेजी से वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
आलू,केला,दूध , घी, मीट,अंडा, प्रोटीन युक्त सब्जियां,आदि खाने से वजन बढ़ता है साथ ही साथ वजन बढ़ाने के लिए हम लोग को पर्याप्त नींद और शरीर को पर्याप्त आराम देने की जरूरत होती है क्योंकि जब शरीर हमारा थका हुआ नहीं होगा तब जाकर यह सारी पौष्टिक चीजें हमारे शरीर को लगेंगे और हमें बॉडी बनाने में सहायता मिलेगी तो ध्यान रहे हम लोग जो भी खाएं वह अगर शरीर में लगना चाहिए तो उसके लिए शरीर को पर्याप्त आराम देना चाहिए।
Q2- शरीर का दुबलापन कैसे दूर करे?
आलू शरीर को मोटा करने में काफी मददकारी है आलू का सेवन एक महीना निरंतर करने से परिणाम साफ दिखता है। इसके साथी देसी घी में चीनी मिलाकर उसका सेवन करने से भी वजन बढ़ाने में और शरीर में ताकत पैदा करने में काफी सहायता मिलती है तो हमें देसी घी में गुड़ मिलाकर सुबह-सुबह उसका सेवन जरूर करना चाहिए
Q3 – क्या केला खाने से वजन बढ़ता है?
हां केला खाने से वजन बढ़ता है लेकिन वजन बढ़ाने के लिए सिर्फ केले का सेवन करने से परिणाम बहुत धीमा नजर आता है।
Q4- क्या एक महीने में वजन बढ़ाना संभव है?
वैसे तो 1 महीने में वजन बढ़ाना बहुत मुश्किल है लेकिन अगर डाइट प्लान का ध्यान रखा जाए और जीवन शैली में बताए गए डाइट के अनुसार बदलाव किया जाए तो वजन को 1 महीने में थोड़ा बढ़ाया जा सकता है लेकिन वजन बढ़ाना सिर्फ 1 महीने का ही प्रोसेस नहीं है इसके लिए महीनों लग जाते हैं लोगों को एक स्वस्थ शरीर और अच्छी बॉडी पाने के लिए वजन बढ़ाकर उसको कसरत करके बॉडी को एक अच्छा आकार देना बहुत जरूरी है इसलिए वजन जल्दी ना बढ़ाकर वजन को सही जगह सही समय से और सही खान-पान करके बढ़ाना चाहिए।