Fashion tips for college students

आप में से बहुत सारे लोग अब कॉलेज में एडमिशन ले चुके होगे और कॉलेज जाना स्टार्ट भी कर दिया होगा लेकिन अब तक तो आप लोग स्कूल जाते थे और स्कूल की यूनिफॉर्म में ही स्कूल का आना-जाना करते थे आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Fashion tips for college students इन टिप्स को अपनाकर आप कॉलेज में बहुत ही ज्यादा कूल और हैंडसम दिखोगे और कॉलेज में बाकी बच्चों से ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकते हो हमारे Fashion tips for college students का आर्टिकल पूरा पढ़कर।

Fashion tips for college students

Fashion tips for college students
Fashion tips for college students

साधारण, सिंपल और कूल लुक

अगर आप कॉलेज जाने के लिए बहुत जल्दबाजी में तैयार तैयार हो रहे हैं और आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप जो मैं ड्रेस आपको बताने वाला हूं वह अपनी वॉर्डरोब में जरूर रखें । आपको तैयार होने में ज्यादा समय नहीं बर्बाद करना पड़ेगा और आप इसमें साधारण सिंपल और बहुत ज्यादा कूल १ लगेंगे और ज्यादा चटक मटक कपड़ों से ज्यादा ऐसे सिंपल कपड़े वाले लोग ज्यादा पसंद किए जाते हैं तो अपने वार्डरोब में सबसे पहले तो आपको एक लाइट ब्लू और ब्लॉक स्किन फिट जींस साथ में वाइट कलर के इस निक्कर और इसके ऊपर आप राउंड नेक यह विनती वाइट टीशर्ट ले सकते हैं यह कॉन्बिनेशन बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। Dress- WHITE T-SHIRT + BLACK/BLUE JEANS + WHITE SNEAKERS

साधारण कपड़ों के कॉन्बिनेशन से कूल लुक

साधारण टीशर्ट में अगर कोई ग्राफिक बना है तो यह बहुत ही ज्यादा कूल माना जाता है और ऐसा लगता है कि यह किसी कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए ही बनाया गया है। इससे ब्लू जींस और अपने पसंदीदा किसने कस के साथ पहने यह आपको साधारण और बहुत ही ज्यादा कुल दिखने में मदद करेगा। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी टीशर्ट बहुत ज्यादा रंग बिरंगी यह इसमें बहुत ज्यादा अजीबोगरीब ग्राफिक ना बने हो कोई भी ग्राफिक वाली टीशर्ट लेते टाइम उसमें कुछ चीजें लिखी होती हैं वह चीज को ध्यान से पढ़ कर लेना चाहिए कहीं आपको वह टीशर्ट पहनने के बाद बाद में उसमें क्या लिखा धन दें और फिर लोगों के बीच शर्मिंदा होना पड़े इसलिए आपकी टीशर्ट में क्या लिखा है इस चीज को ध्यान देकर ही खरीदें और उसको कॉलेज में पहन कर जाएं।

एवरग्रीन लुक

हम कितना भी कोशिश कर ले चेक शर्ट को स्टाइल से कभी नहीं हटा सकते और किसी भी तरीके की कद काठी के किसी भी रंग गोरा काला छोटा लंबा मोटा पतला जैसा भी इंसान हूं अगर वह चेक शर्ट को पहनता है तो वह अलग ही लुक में निखर कर आता है तो कॉलेज जाते हो और अगर आपके पास चेक शर्ट नहीं है तो फिर यह समझ लो आपके पास कुछ नहीं है आपके पास एक चेक शर्ट जरूर होनी चाहिए। चेक शर्ट के साथ आप ब्लू कलर या ब्लैक कलर की जींस और साथ में अगर आप लेदर के शूज पहने तो यह सोने में सुहागा हो जाता है इसको आप रंग के हिसाब से लेदर के जूतों के साथ वियर कर सकते हैं साथ ही साथ अगर आप इसको अंदर टीशर्ट पहन के उसके ऊपर लेयर करते हैं तो यह और भी ज्यादा सुंदर लगता है।

डेनिम पहनकर लगेंगे भीड़ से अलग

क्या कॉलेज जा रहे हैं और बिना डेनिंग पहने जा रहे हैं अरे यार ऐसा क्यों कर रहे हो अगर कॉलेज जा रहे हो तो डेनिंग तो पहन कर जाओ अट लीस्ट क्योंकि डेनिम आपके लुक को बहुत ही ज्यादा निकाल देती है कॉलेज में बहुत सारे लोग होते हैं जिनके बीच अगर आप डेनिम पहनके खड़े होंगे ना तो आप लोगों से थोड़ा सा तो अलग नजर आओगे और लोगों की नजरें आप पर एक बार के लिए तो जरूर जाएंगे तो आप डेनिम पहनना बिल्कुल ना बोलो एक डेनिम डेनिम की ब ब्लू जैकेट ओलिव ग्रीन जैकेट ब्लैक जैकेट और ब्राउन जैकेट 4 रंग की डेनिम जैकेट धीरे-धीरे अपने कलेक्शन में इकट्ठा कर लो और इसको बदल बदल के कॉलेज में पहन के जाओ कोई भी डेनिम ब्लू कलर की जींस के साथ बहुत अच्छी लगती है इसमें आप लोग बूट भी पहन सकते हो इस स्निकर भी पहन सकते हो यह सब के साथ अच्छी लगती है।

लुक जो थोड़ा हटके हो

अगर हम थोड़ा हटके लुक की बात करें और यहां पर फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट की बात ना हो तो लुक हटके नहीं होता है इसके बिना लुक अधूरा है जी हां हम बात कर रहे हैं फ्लावर प्रिंटेड वाली शर्ट की इसको पहन कर आप टशन से कॉलेज जा सकते हो और अपना अलग लोग लोगों के सामने रिप्रेजेंट कर सकते हो आप डाक बुरी या काली जींस के साथ इस निकर पहन के आप इसके लुक में चार चांद लगा सकते हो।

स्टाइल भी और कंफर्ट भी

प्रेजेंटेशन का दिन हो या कॉलेज में हो कोई पार्टी। आप इस लुक के साथ स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों एक साथ लग सकते हो। अगर कॉलेज में कोई प्रेजेंटेशन के लिए जाना है तो आपको पूरा कॉर्पोरेट वाला फॉर्मल लगने की जरूरत नहीं है आप सेमी फॉर्मल लगने वाले कपड़े भी पहन सकते हो। इसके लिए आपके पास एक सफेद यह हल्की क्रीम कलर की शर्ट होना बहुत जरूरी है इसके साथ आप चीनोस या ट्राउजर जो कि हल्के रंग के हो पहन सकते हो इसमें आप सैनी प्रोफेशनल लुक के लिए अपनी शर्ट को टाइपिंग करने की जगह बाहर निकाल कर रखे हैं आपको कंफर्टेबल और स्टाइलिश दोनों देखने में मदद करेगा और साथ ही साथ ही आपको सेमी फॉर्मल लुक भी देगा।

Concussion

अगर आप स्कूल के बाद अब कॉलेज जाने लगे हो तो हमारे साथ कल को पूरा पढ़ो यह आपको कॉलेज में कुल लगने में बहुत ज्यादा हेल्प करेगा और आप जब कॉलेज के लिए कपड़े खरीदने जाओ तो आप ने बजट को पहले फिक्स कर लो उस हिसाब से ही शॉपिंग करो आपको यह सारे कपड़े अपने वार्डरोब में एक साथ लेने की जरूरत नहीं है आप धीमे-धीमे करके थोड़े-थोड़े कपड़े ले सकते हो जो कि आपके पास साल के आखिर तक सारे कपड़ों का कलेक्शन हो जाएगा आप कोई आर्टिकल Fashion tips for college students कैसा लगा हमें जरूर बताना।

Leave a Comment