नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं (investing in penny stocks) कुछ ऐसे पांच बेस्ट पेनी स्टॉक जिनका प्राइस ज्यादा नहीं है यानी कि वह ₹1 से लेकर ₹10 के बीच या ₹20 के बीच में मिल जाएंगे और यह पेनी स्टॉक हमें काफी अच्छे प्राइस में मिल सकते हैं और इन पर अगर हम निवेश करते हैं तो इन पर ज्यादा से ज्यादा हमें रिटर्न मिलने के भी फायदे होते हैं उनके फायदे और नुकसान के भी बात करेंगे पेनी स्टॉक किसे कहते हैं इस बारे में भी बात करेंगे इन पेनी स्टॉक में कौन-कौन सी कंपनियां आती हैं उसे बारे में भी हम बात करेंगे ?
( Top 5 Penny Stocks In India 2024 | Penny Stocks Under 5 Rs 2024 | Best Penny Stocks to Buy In India )
Penny Stocks किसे कहते हैं ?
सबसे पहले हम यह जानने वाले हैं कि पेनी स्टॉक (Penny Stocks) किसे कहा जाता है और स्टॉक का यह नाम क्यों Use किया जाता है आपने जब भी किसी भी स्टॉक (Stock Market) में निवेश करने के बारे में सोचा होगा तो स्टॉक हमें दो कीमत पर देखने को मिलते हैं एक तो वह स्टॉक देखने को मिलते हैं जो की बहुत ज्यादा हाई प्राइस के होते हैं यानी कि जिनके प्राइस ₹100 से लेकर हजार रुपए तक होता है वह काफी महंगे स्टॉक होते हैं लेकिन जिनके प्राइस बहुत ही कम होता है यानी की ₹1 से लेकर ₹20 के बीच होता है तो वह पेनिस स्टॉक (Penny Stocks ) में आते हैं |

अगर कोई व्यक्ति इन पेनी स्टॉक में निवेश (investing in penny stocks ) करता है तो यह स्टॉक यानी कि कभी-कभी बहुत ही तेजी से Grow कर जाते हैं जैसे कि एक उदाहरण देकर मैं आपको समझा देता हूं |
1 Stock जिसकी कीमत 10 रुपए है , अपने 1000 रुपए लगाकर 100 शेयर खरीद लिए , अब आपके पास उस कंपनी के 100 शेयर हो चुके हैं |
अगर कंपनी के शेयर की कीमत 10 रुपए से बढ़कर 15 रुपए हो जाती है तो जो पैसे अपने इस कंपनी के 100 शेयर में 1000 रुपए निवेश किए है , वो भी बढ़कर 1500 रुपए हो जायेंगे |
यह बात तो आपको अच्छे से समझ आ गई होगी कि हमें पेनी स्टॉक्स ( Penny Stocks ) में निवेश कैसे करना है या फिर पेनी स्टॉक्स ( Penny Stocks ) क्या होते हैं अब हम आपको कुछ पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिम आप निवेश करके एक अच्छा प्रॉफिट (Profit ) कमा कर सकते हो |
( Top 5 Penny Stocks In India 2024 | Penny Stocks Under 5 Rs 2024 | Best Penny Stocks to Buy In India )
कितने भरोसेमंद होते हैं पेनी स्टॉक ( Penny Stocks )?
पेनी स्टॉक में निवेश ( investing in penny stocks )करने से हमें रिस्क ज्यादा होता है क्योंकि पेनी स्टॉक जैसे कि कम प्राइस में होते हैं वैसे ही जो कंपनियां होती हैं उनमें उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा होते हैं , अगर आप लोग किसी भी पेनी स्टॉक में निवेश करते हो तो क्या होता है कि कुछ ही समय में यानी की 10 दिन 15 दिन या महीने भर में आपको वह पेनी स्टॉक मालामाल भी कर सकते हैं और आपकी निवेश जो अपने निवेश किया हुआ है उसे निवेश को खत्म भी कर सकते हैं यानी कि हमें फायदा और नुकसान दोनों होता है लेकिन पेनी स्टॉक्स में रिस्क ज्यादा होता है |
मैं आपसे एक बात और बताता – की पेनी स्टॉक्स ( Penny Stocks) में जो इन्वेस्टर होते हैं वह आम जनता का ध्यान खींचने के लिए वह आम से दिखने वाले Share का प्राइस खुद के दम पर काफी ज्यादा ऊपर तक ले जाते हैं जिससे कि आम जनता को लगता है यह स्टॉक ( Stocks ) काफी ऊपर तक जाएगा तो हम लोग भी निवेश कर देते हैं और जैसे ही आप लोग निवेश करते हो वैसे ही उसका प्राइस नीचे गिरने लगता है क्योंकि जिस इन्वेस्टर ने उसमें निवेश किया होता है वह प्रॉफिट बुक करके वहां से निकल जाता है |
इसलिए अगर आप किसी भी पेनी स्टॉक (Penny Stocks) में अपना पैसा निवेश कर रहे हैं तो कृपया ध्यान पूर्वक करें क्योंकि यह स्टॉक काफी ज्यादा ऊपर भी जा सकते हैं और काफी ज्यादा नीचे भी आ सकते हैं यानी कि आपको कम समय में एक अच्छा मुनाफा दे सकते हैं और कम समय में आपको अच्छा नुकसान भी दे सकते हैं तो कृपया ध्यान से इन पेनी स्टॉक में निवेश किया करो |
( Top 5 Penny Stocks In India 2024 | Penny Stocks Under 5 Rs 2024 | Best Penny Stocks to Buy In India )
पेनी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट ( investing in penny stocks ) करते समय ध्यान देने योग्य बातें –
सबसे पहले हमारे हिसाब से आप किसी भी ऐसे पेनी स्टॉक में निवेश न करें जिसे लोअर सर्किट ( lower circuit ) काफी गिरा हुआ हो क्योंकि ऐसे Share को अगर आप खरीद लोगे तो उसको बेचना उतना ही मुश्किल होगा जितना कि आपको खरीदना आसान था |
सबसे पहले आपको उसे पेनी स्टॉक ( Penny Stocks) के बारे में सभी जानकारी इकट्ठा कर लेनी है कि उसे कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और वह कंपनी कब से इस शेयर मार्केट ( Stock Market) में लिस्ट की गई है और अभी तक उसने कितना Growth की है इसका शेयर प्राइस कितने से शुरू होता है और इसने अभी तक कुल समय में कितना ज्यादा अपने इन्वेस्टर को प्रॉफिट दिया है यह सारी बातें ध्यान से आप उसे कंपनी के बारे में जान लेना उसके बाद ही आप लोग उसे पेनी स्टॉक में निवेश करना |
कभी-कभी कुछ कंपनियों के हम Share Buy कर लेते हैं यानी कि कुछ पेनी स्टॉक्स ( Penny Stocks ) अगर हम खरीद लेते हैं तो खरीदना तो काफी आसान होता है लेकिन जब हम उसको बेचते हैं तो भाई वह सेल नहीं होते हैं क्योंकि उसे टाइम पर कोई भी Buyer नहीं होता है या फिर कोई भी एक व्यक्ति नहीं होता है कोई भी Buyer ऐसा नहीं होता है कि उसे पेनी स्टॉक को खरीदना चाहे तो क्या होता है कि हम तो बचने के लिए सेल के लिए डाल देते हैं बट जब तक कोई बाहर नहीं मिलता है तब तक हमारे जो पेनिस स्टॉक से वह सेल भी नहीं होते हैं इसलिए आपको क्या करना है आपको बिल्कुल भी ऐसे पेनी स्टॉक ( Penny Stocks ) नहीं खरीदने जिनका लोअर सर्किट बहुत ज्यादा डाउन हो |
अब हम जानने वाले हैं कुछ ऐसे पांच पेनी स्टॉक ( Top 5 Penny Stocks in india ) जिसमे आप निवेश कर सकते हो लेकिन ध्यान रहे उसमें आप अपना बुद्धि का इस्तेमाल जरूर करें |
( Top 5 Penny Stocks In India 2024 | Penny Stocks Under 5 Rs 2024 | Best Penny Stocks to Buy In India )
Table of Contents
Vodafone Idea
यह कंपनी Telecome सेक्टर में आती है और यह कंपनी काफी सालों से हमारे इस मार्केट में एडजेस्ट करती है आप चाहो तो इस कंपनी के शेयर को खरीद सकते हो |
Market Cap | 63,722 Cr |
Stock Price | 13.10 |
Net Income | Loss Of 8738 |
Debt To Equity | 2.65% |
Market Cap – 63,722 Cr
Stock Price – 13.10
Net Income – Loss Of 8738
Debt To Equity – -2.65%
Central Bank Of India
यह कंपनी Banking सेक्टर में आती है इस कंपनी में निवेश करके भी आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस कंपनी के बारे में कुछ डिटेल्स –
Market Cap | 41,408 Cr |
Stock Price | 47.60 Rupees |
Net Income | Profit Of 608.63 |
Debt To Equity | N/A |
Market Cap – 41,408 Cr
Stock Price – 47.60 Rupees
Net Income – Profit Of 608.63
Debt To Equity – N/A
Suzlon
यह कंपनी Renewa Energy सेक्टर में आती है इस कंपनी में निवेश करके भी आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस कंपनी के बारे में कुछ डिटेल्स –
Market Cap | 47,954 Cr |
Stock Price | 35.60 Rupees |
P/E Retio | 84.79 |
Net Income | Profit Of 102.29 |
Market Cap – 47,954 Cr
Stock Price – 35.60 Rupees
P/E Retio – 84.79
Net Income – Profit Of 102.29
Debt To Equity – 0.04
Reliance Power
यह कंपनी Power Generation सेक्टर में आती है इस कंपनी में निवेश करके भी आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस कंपनी के बारे में कुछ डिटेल्स –
Market Cap | 8,183 Cr |
Stock Price | 21.40 Rupees |
P/E Retio | 0.00 |
Net Income | Loss Of 237.76 |
Debt To Equity | 1.60 |
Market Cap – 8,183 Cr
Stock Price – 21.40 Rupees
P/E Retio – 0.00
Net Income – Loss Of 237.76
Debt To Equity – 1.60
Dish TV India
यह कंपनी Broadcasting Cable TV सेक्टर में आती है इस कंपनी में निवेश करके भी आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं इस कंपनी के बारे में कुछ डिटेल्स –
Market Cap | 3,467 Cr |
Stock Price | 18.80 Rupees |
P/E Retio | 0.00 |
Net Income | Profit Of 5.44 |
Debt To Equity | 0.00 |
Market Cap – 3,467 Cr
Stock Price – 18.80 Rupees
P/E Retio – 0.00
Net Income – Profit Of 5.44
Debt To Equity – 0.00
मैंने आपको पांच पेनी स्टॉक ( Top 5 PENNY STOCKS) बताए हुए हैं आप इनमें से किसी भी कंपनी के स्टॉक में निवेश कर सकते हो लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि हमने तो आपको यह पांच स्टॉक बता दिए हैं लेकिन आपको सभी स्टॉक्स के यानी कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आपको उसे कंपनी के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी है क्योंकि भविष्य में ऐसा ना हो कि अपने निवेश किया हुआ पैसा आपको नुकसान भुगतना पड़ जाए |
( Top 5 Penny Stocks In India 2024 | Penny Stocks Under 5 Rs 2024 | Best Penny Stocks to Buy In India )
मैं आपसे आज करता हूं कि आप लोगों को मेरी लिखी हुई यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी कृपया करके आप अपने पसंदीदा दोस्तों को हमारी लिखी हुई इस पोस्ट को शेयर कर सकते हो जिससे कि हमें थोड़ा सा मोटिवेशन मिलेगा और हम आगे भी अच्छे से काम करेंगे और आप लोगों के लिए इससे भी अच्छा अच्छा कंटेंट लेकर आएंगे |
नीचे कुछ लिंक दी गई है आप चाहो तो हमारी पोस्ट पर कुछ और लिखे हुए आर्टिकल पढ़ सकते हो –
1. Best 5 Smartphones Under 10,000
2. राम मंदिर के खिलाफ सलमान खान ने ये क्या बोल दिया
3. Daily Scratch & Win Money se paise kaise kamaye
आप सभी को हमारी तरफ से धन्यवाद –
4 thoughts on “Top 5 Penny Stocks In India 2024 | Penny Stocks Under 5 Rs 2024 | Best Penny Stocks to Buy In India”